मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

रोटरी गाजियाबाद ने एबीएस इंजिनियरिंग कालेज मे ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन


 

                       मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। रोटरी गाजियाबाद द्वारा मंगलवार को ए  बी एस इंजिनियरिंग कालेज एन एच 24 गाजियाबाद  में  एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों द्धारा 150 यूनिट रक्त दान किया गया। रोटरी नॉर्थ अध्यक्ष रो मानव सिंघल ने बताया कि रक्त दान महादान के अन्तर्गत उनके द्वारा लगाया गया यह आठवां कैंप है, जिसके द्वारा उनका क्लब जरूरत मंद लोगो के लिए रक्त दान करवाता है। आज के कैंप का संचालन रो नरेंदर अग्रवाल ने किया।

इस कैंप को संपन्न कराने में रोटरी नॉर्थ की तरफ से सचिव रो पुनीत अग्रवाल, रो रजत जिंदल, रो के डी एस जग्गी, रो पीयूष गुप्ता, रो बी बी एल ग्रोवर, रो राजीव वशिष्ठ, रो मनोज अग्रवाल, रो सुधीर गुप्ता, रो शिशिर अग्रवाल, रो मुकेश अग्रवाल, रो सचिन गुप्ता, ए जी रो संदीप मिगलानी ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर कालेज के डायरेक्टर एवं स्टूडेंट वेलफेयर डिपार्टमेंट के हेड को  रोटरी क्लब गाजियाबाद नॉर्थ की तरफ से एक प्रतीक चिन्ह भी दिया गया। रक्त दान करने वाले स्टूडेंटस को भी प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया  गया। सभी छात्र एवं छात्राए बधाई के पात्र हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें