मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य मे जिलाध्यक्ष महानगर गाजियाबाद संजीव शर्मा और महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व मे कवि सम्मेलन उल्लास का आयोजन शालीमार गार्डन बी ब्लॉक चंद्रशेखर पार्क में आयोजित किया गया । कवि सम्मेलन में डॉक्टर हरिओम पवार डॉ सरिता शर्मा, सर्वेश अस्थाना, तेज नागपाल बेचैन, मनवीर मयूर, राजेश अग्रवाल, सुशील, नंदिनी श्रीवास्तव और डॉ प्रवीण शुक्ला ने अपनी कविताओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
मंच का कुशल संचालन कवि प्रवीण शुक्ल द्वारा किया गया । जहां पर डॉक्टर हरिओम पवार जी की कविताओं ने राष्ट्रीय भावनाओं को बढ़ा दिया वही पर शब्दों को अपने अंदाज में पिरोकर हास्य करने वाले सर्वेश अस्थाना जी ने सबको हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा पार्षद प्रत्याशी अतुल गर्ग जी मौजूद रहे । समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों एवम वार्ड 78 पार्षद ओमवती देवी जी द्वारा शॉल पहनाकर मुख्य अतिथि अतुल गर्ग को सम्मानित किया गया । आज इस अवसर पर समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के महानगर अध्यक्ष लेखराज छावडी डी एन कोल प्रेम त्यागी प्रतीक माथुर पार्षद राहुल शर्मा पार्षद प्रवीण भाटी पार्षद रामनिवास बंसल पार्षद मनोज पाल सचिन डेढ़ा पंकज भारद्वाज अनिल डागर मनोज शर्मा विजेंद्र भड़ाना श्याम शर्मा बृजेश सिंह भूषण लाल केशव सक्सेना गोपाल मित्तल नीरज गुप्ता प्रदीप देवली शैलेंद्र सक्सेना सोनू शर्मा रॉबिन भड़ाना लालू भैया सुनीत खुराना पार्षद ओमवती देवी ऋतु शर्मा सुमन सती निशा चौहान अनीता राणा मुनेश कसाना स्नेहलता श्रीवास्तव रूपा मुखर्जी के सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें