गाजियाबादःपैराडाइस क्लब द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन राजनगर सेक्टर 9 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया। महोत्सव में कलाकारों व क्लब की सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव का शुभारम्भ गणेश वंदना से हुआ। वंदना, अलका, संगीता, नीलू, पूनम अनीता निवेटिया ने रंग रंग दे, गोकुल की राधा चली जहाँ जहाँ राधे वहाँ जाएंगे बिहारी, अरे जा रे हट नटखट आदि पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। मेघना, मीनाक्षी, रेनू, अल्पना, नूतन, सोनिया ने भागी रे भागी बृजबाला गीत को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। गति, रेनू, शुभ्रा, मेघना, मिनाक्षी, अनीता, अर्चना ने हास्य नाटिका से सबको खूब हँसाया। नवरंग सांस्कृतिक कला केंद्र द्वारा महारास, रुक्मणिसत्यभामा संवाद, श्री विष्णु अवतार, लट्ठमार होली और फूलों की होली से सभी को भाव विेभोर कर दिया। संस्था की सदस्यों ने शिव विवाह का मंचन सुन्दर तरीके से किया। एडीएमगंभीर सिंह, ार्षद प्रवीण चौधरी, समाजसेवी प्रेमचंद गुप्ता, विधायक अजीत पाल त्यागी पत्नी पथिका त्यागी, डॉ आर के पोद्दार, डॉ मधु पोद्दार, बी सी बंसल, आई सी अग्रवाल, जी पी अग्रवाल, वेद प्रकाश बंसल, विनीत शर्मा, धुरेन्द्र गोयल, ओम प्रकाश भोला, सौरभ गर्ग आदि अतिथियों का संस्थापक अध्यक्ष मेघना बंसल द्वारा स्वागत किया गया। संस्था की उपाध्यक्ष रीता गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें