मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

तुराब नगर बाजार में महापौर ने मांगे भाजपा सांसद प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए वोट

 

               मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

मुख्य बाजार में पत्रक देकर महापौर ने वोट डालने के लिए जागरूक किया

डोर टू डोर कैम्पनिंग में महापौर का हुआ भव्य स्वागत, हुआ सम्मान, पूरा बाजार रहा उत्साहित

स्वागत में कही दिया श्री राम मंदिर तो कही श्री राम जी की प्रतिमा तो कही पहनाई पग

पार्षद नीरज गोयल की अगुवाई में हुआ बाजार में भव्य कार्यक्रम

दुकान से लेकर मकान तक और ठेली, रेहड़ी,रिक्शा एवं सभी छोटे बड़े व्यापारियों से की भाजपा को बड़ी संख्या में जीतने की अपील


गाजियाबाद। वार्ड 88 तुराब नगर मुख्य बाजार में महापौर सुनीता दयाल ने भाजपा सांसद प्रत्याशी श्री अतुल गर्ग की भव्य जीत के लिए वोट मांगे साथ ही पत्रक देकर सभी को वोट डालने के लिए भी जागरूक किया जिसमे पार्षद नीरज गोयल,पार्षद अमित त्यागी,पार्षद अजीत निगम, मीना गांधी, पायल खत्री, रजनीश बंसल, राकेश काका मुख्य रूप से उपस्थित रहे

महापौर द्वारा डोर टू डोर कैम्पनिंग कर बाजार में उत्साह का माहौल बनाया गया जिससे लोग भाजपा के समर्थन में आये और भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत का आश्वासन भी दिया,इस दौरान बाजार में व्यापारियों ने जगह जगह महापौर का स्वागत अभिनंदन किया, कही श्री राम मंदिर तो कही श्री राम जी की प्रतिमा दी तो कही पगड़ी पहनकर बुके पुष्प वर्षा सहित मालाएं पहनाई।

महापौर सुनीता दयाल ने दुकान से लेकर मकान तक और ठेली, रेहड़ी,रिक्शा एवं सभी छोटे बड़े व्यापारियों को पत्रक देकर बताया कि वोट देना हम सभी का दायित्व है इस लिए वोट जरूर डाले और हमारे मोदी जी देश को विश्वगुरु बनाने की तरफ ले जा रहे है जिसमे हम सभी का सहयोग अति आवश्यक है मोदी जी को अपना सहयोग देने के लिए केवल भाजपा को वोट देने से ही उचित है इस प्रकार महापौर ने लोगो को जागरूक कर भाजपा को बड़ी संख्या में जीतने दिलाने की अपील कर यह भी बताया कि  देश मे प्रदेश में और शहर में किसी भी प्रकार की समस्या से परेशान न हो और फिर से मोदी की गारंटी के लिए तैयार हो जाए।

इस दौरान महापौर ने यह भी बताया कि आज बाजार में डोर टू डोर प्रचार का कार्यक्रम पार्षद नीरज गोयल की नेतृत्व में हुआ है सभी व्यापारी भाइयों ने भरपूर समर्थन दिया है जिसके लिए हम लोग ऋणी रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें