मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। काग्रेंस नेता एवं कवि नरेन्द्र राठी ने सिनेअभिनेता एवं क्रांतिकारी नेता राज बब्बर को लोकसभा गुड़गांव से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाने पर श्रीमती सोनिया गांधी , मश्ल्लिकार्जुन खरगे , राहुल गांधी जी , श्रीमती प्रियंका ,भूपेन्द्र हुड्डा एवं अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कददावर नेताओं ध्यान रखती हैं और उन्हें सम्मान देने काम करती हैं। उन्होंने कहा कि राजबब्बर लाखों वोटों से विजयी होगें।
लडेगे और जीतेंगे...
श्री राठी ने लोगों से अपने रिस्तेदार, दोस्त जो गुड़गांव लोकसभा के मतदाता हैं, आप आकर उनसे राज बब्बर जी को जिताने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें