गाजियाबादःसिद्धेश्वर महादेव कुटी मकरेड़ा मुरादनगर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ व एक वर्षीय अखंड नवार्ण होम में बुधवार को बडी संख्या में भक्त पधारे। भक्तों ने भगवान राम व नवरात्रि की अधिष्ठात्री देवी मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की उनसे सुख-समृद्धि व आरोग्यता का वर मांगा। मंदिर में मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के बाद कन्या पूजन किया गया और उन्हें भोजन कराया गया। ब्राहमण पूजन के बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रयाद ग्रहण किया। स्वामी वैद्य मुकेशानंद गिरि महाराज ने बताया कि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में हो रहे शतचंडी महायज्ञ व एक वर्षीय अखंड नवार्ण होम में बुधवार को कई शहरों से भक्त पहुंचे। स्वामी वैद्य मुकेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि मां सिद्धिदात्री की उपासना करने से साधक को सुख.समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही रोगों से छुटकारा मिलता है। मां सिद्धिदात्री को मोक्ष और सिद्धि की देवी कहा जाता है। नवमी की पूजा के दौरान मां सिद्धिदात्री की आरती अवश्य करनी चाहिए। मुख्य यजमान सतवीर भाटी ने सपरिवार पूजा-अर्चना की। मनोज नागर, मीनाक्षी, रक्षिता, स्वाति, गौरी, रितु, यश, अक्षय, पिंकी, सोनम, जया, दीपक, संजय के अलावा श्री अद्वैत फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ताओं ने भी कन्या पूजन में भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें