सोमवार, 29 अप्रैल 2024

चुनाव के रुझान देखकर राष्ट्र वादी नव निर्माण दल अगले चुनाव की तैयारी में जुटा---डा० बी पी त्यागी

 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। जनपद मेरठ में राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल की अनुशासन समिति की बैठक आज राष्ट्रीय सलाहकार सेवानिवृत्त डीआईजी नवनीत कुमार राणा ,संस्थापक सदस्य नरेंद्र त्यागी, राष्ट्रीय प्रदेश महासचिव डॉ बी पी त्यागी , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान के नेतृत्व में संपन्न हुई मोर्चा  भूषण त्यागी एवं पश्चिमी क्षेत्र के जिला अध्यक्ष सहारनपुर  बिट्टू प्रधान , मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष  अशोक त्यागी , मेरठ जिला अध्यक्ष  वितुल त्यागी , हापुड जिला अध्यक्ष  अरविंद त्यागी आदि उपस्थिती मे हुई जिसमें चुनाव के रुझान देखकर राष्ट्र वादी नव निर्माण दल अगले चुनाव की तैयारी में  जुट गया है।

डा बी पी त्यागी ने बताया कि दो चरणों में हुए चुनाव में  बीजेपी सहारनपुर , मुज़फ़्फ़रनगर , मेरठ ,बागपत व अमरोहा सीट हार रही है । इसे श्रीकान्त त्यागी की जीत बताते हुए रास्ट्र वादी नव निर्माण दल अगले चुनाव की तैयारी में जुट गया है । उन्होंने बताया कि पार्टी को सिम्बल मिलते ही पार्टी अपनी मेम्बरशिप ड्राइव शुरू करदेगी । और अपनी वेस्टर्न यूपी में तेज़ी से मेम्बरशिप ड्राइव चलाके यूपी की सबसे बड़ी अनुशाशित पार्टी बनने का लक्ष्य पूरा करेगी । पार्टी सभी जातियो व वर्गो को न्याय दिलाने के साथ साथ ज़मीनी लेवल पर काम करेगी । बीजेपी के सभी किए गए झूटे वादो को लेकर जनता के बीच जाएगी । उसमे ख़ास बात किसान की समस्याये , शिक्षा , बेरोज़गारी , स्वास्थ्य पर कार्य न होना व महंगाई को मुद्दा बनाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें