जब गाजियाबाद नगर निगम इस गौशाला को तोड़ने पर आमादा था, तो गौशाला संचालिका युवती के 21 दिवसीय अनशन को कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा ने पूर्ण समर्थन दिया, प्रशासन को अल्टीमेटम दिया और गौशाला को तोड़ने से बचा लिया।
गाजियाबाद। मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा लोहियानगर स्थित श्रीराम गौशाला पहुंचीं और गौमाता एवं उनके बछड़ों की सेवा कीं। उन्होंने गाय-बछड़े को हरा चारा खिलाई और बाल्टी में पानी भी पिलाई। बता दें कि बीते समय में गाजियाबाद नगर निगम जब इस गौशाला को तोड़ने पर आमादा था, तो गौशाला संचालिका युवती 21 दिवसीय अनशन पर बैठ गई थी। तब जैसे ही यह जानकारी डॉली शर्मा को मिली, उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया और गौशाला को तोड़ने से बचा लिया। तबसे वह जब भी गाजियाबाद से गुजरती हैं तो इस गौशाला में गौमाताओं की सेवा करना नहीं भूलती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें