सोमवार, 22 अप्रैल 2024

विश्व पृथ्वी दिवस पर नगर आयुक्त ने पौधारोपण कर धरा को प्रदूषण मुक्त करते हुए स्वच्छ और सुंदर बनाने का दिया संदेश

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा कवि नगर जोन अंतर्गत स्थित संत कबीर नगर पार्क मे पौधारोपण किया गया तथा शहर वासियों को विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जन-जन को धरा को स्वच्छ और सुंदर बनाते हुए प्रदूषण मुक्त बनाए रखने की अपील भी की, इसी क्रम में जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए गाजियाबाद नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा *लाल बत्ती चालू, गाड़ी बंद* का अभियान भी चलाया, मौके पर डॉक्टर अनुज उद्यान प्रभारी तथा शहर के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

डॉ अनुज द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार शहर में कई स्थानों पर प्लांटेशन किया गया इसी के साथ-साथ पृथ्वी को प्लास्टिक मुक्त बनाने तथा अन्य प्रदूषण से मुक्त बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया गया, कई रेड लाइट पर गाजियाबाद नगर निगम की टीम ने उपस्थित होकर रेड लाइट चालू होने पर इंजन बंद


करने की अपील भी शहर वासियों से/ राहगीरों से की, नगर आयुक्त महोदय के नेतृत्व में कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा सफाई अभियान भी चलाया तथा स्वच्छता का संदेश दिया जिसमें से अर्थ एनजीओ द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया।



गाजियाबाद नगर निगम द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर शहर वासियों को प्लांटेशन के प्रति जागरूक किया गया तथा एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की गई, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ-साथ स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए भी जागरूक किया गया नियमित सफाई अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार, जीरो वेस्ट कार्यक्रमों का आयोजन, जल संरक्षण, वायु गुणवत्ता सुधार हेतु अभियान व अन्य विशेष अभियानों के साथ पृथ्वी को सुरक्षित और सुंदर बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें