गाजियाबादःबैसाखी पर्व व खालसा साजना दिवस शनिवार को शहर में श्रद्धाभाव से मनाया गया। गुरूद्वारों में कीर्तन दरबार सजे जिसमें कीर्तनी जत्थों ने कीर्तन से संगत को निहाल कर दिया। गुरूद्वारों में श्रद्धालुओं ने अमृत भी छका। गुरूद्वारा श्री गुरू नानक दरबार राजनगर में गुरूद्वारा शीशगंज दिल्ली वाले अमरिंदर सिंह व उनके साथियों तथा अजमेर से आए भाई सतपाल सिंह ने खालसा पंथ के इतिहास पर प्रकाश डाला। गुरूद्वारे के प्रधान सरदार एस एस पुरी, सचिव सुरेंद्र जीत सिंह, कोषाध्यक्ष गुलशन अनेजा आदि भी मौजूद रहे। भूड भारत नगर के गुरूद्वारे में रागी जत्थों ने गुरूओं की महिमा का बखान किया। गुरूद्वारे के प्रधान सरदार जोगेंद्र सिंह ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए ही वर्ष 1699 में गुरू गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। गुरूद्वारा जी ब्लॉक कविनगर में आयोजित कीर्तन दरबार में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रविन्दर सिंह जौली, रामगढिया समाज के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सोहलए अजय चोपड़ा आदि भी मौजूद रहे। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रेलवे रोड बजरिया में सरदार हरमीत सिंह की अध्यक्षता में चल रहे अखंड पाठ के बाद हजूरी रागी संत सिंहए स्त्री सत्संग व ने गुरु जस गायन किया। स्त्री सत्संग के बाद आनंदपुर केशगढ़ से आए रागी भाई कुलविंदर सिंह ने शब्द गायन करके संगत को निहाल कर दिया। प्रधान इंद्रजीत सिंह टीटू, एसपी सिंह ओबेरॉय, कुलविंदर ओबेरॉय, जगमोहन कपूर, हरविंदर सिंहए अमनदीपए जसमीत खोसला आदि भी मौजूद रहे। गुरूद्वारा दशमेश दरबार में विशेष कीर्तन दरबार आयोजित किया गया। गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत हजूरी रागी भाई राजपाल सिंह व लुधियाना से आए भाई प्रभजिंदर सिंह ने कीर्तन किया। सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी, सरदार जुझार सिंह, सरदार सुखविंदर सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, जगमोहन सिंह, रामबीर सिंह, दामोदर सिंह जग्गी आदि भी मौजूद रहे। सी ब्लॉक कविनगर, सेक्टर 7 राजनगर, जीटी रोड, जगदीश नगरए गांधीनगर आदि गुरूद्वारों में भी कीर्तन दरबार सजे और गुरू का लंगर अटूट बरता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें