मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के राघव को बेस्ट विकेट कीपर का अवार्ड मिला

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःजवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र नोएडा में हुए 10 वें एस एन दुबे मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गया था, मगर टीम के विकेट कीपर राघव ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें टूर्नामेंट के बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार प्रदान किया गया। टीम के कोच देवेंद्र चौधरी ने बताया कि राघव ने टूर्नामेंट के छह मैचों में 13 खिलाडियों को अपना शिकार बनाया। इनमें से 9 खिलाडियों को उन्होंने जहां कैच आउट किया, वहीं अपनी फुर्ती दिखाते हुए 4 खिलाडियों को स्टम्प आउट किया। बल्लेबाजी में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा। टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में उन्हें यूपी अंडर 19 केद सलेक्टर उत्कर्ष शर्मा द्वारा बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार के रूप में उन्हें साइकिल देकर सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि के लिए जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के महासचिव जगत प्रकाश शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें