गाजियाबाद। सोमवार को इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा का दीनानाथपुर पूठी, गाजियाबाद में भव्य स्वागत हुआ। यह स्वागत समारोह सपा के प्रदेश सचिव एवं पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ योगेश यादव और प्रदेश किसान कांग्रेस नेत्री पुनम पंडित के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। इस बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी डॉली शर्मा ने कहा कि यदि आपलोगों को अपनी सोई किस्मत जगानी है तो ईवीएम पर हाथ का बटन ही दबाना है। आप जितना ज्यादा से ज्यादा हाथ का बटन दबाईयेगा, गाजियाबाद के समग्र विकास की उतनी अधिक गारंटी होगी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप सबों के आदर-सत्कार भाव की मैं कायल हूँ। यदि आपने एकजूट होकर मौका दिया तो जनप्रतिनिधि का फर्ज ठीक से निभाऊंगी। आपको अपनी समस्याएं बताने के लिए मेरे पास नहीं आना होगा, बल्कि मैं खुद आपके पास आकर सामूहिक चौपाल लगाउंगी। आपकी समस्याएं पूछूँगी और ततपरतापूर्वक उसका निदान भी दिलवाउंगी। कोरोना काल में आपने जो मेरी भूमिका देखी-सुनी है, उससे भी अव्वल प्रयास करूंगी। क्योंकि उस दौर में मैं कुछ भी नहीं थी, फिर भी आपलोगों के लिए दिन-रात मेहनत करती रही। जरूरतमंद लोगों के लिए सूखा-गीला राशन से लेकर अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलिंडर तक की व्यवस्था करवाई थी। उन्होंने कहा कि जनसेवा करना मेरा स्वभाव है, क्योंकि एक राजनीतिक परिवार की थाती के रूप में मुझे यही मिला है। इसलिए यदि आपलोगों ने गाजियाबाद की सेवा करने का सुअवसर प्रदान किया तो यह मेरा अहोभाग्य होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें