गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

वीनस क्रिकेट अकैडमी ने स्पार्क मिंडा को 8 विकेट से हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःपहले आरएस मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 15 वां लीग मैच गुरूवार को ट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर वीनस क्रिकेट अकैडमी व स्पार्क मिंडा अकैडमी के बीच हुआ। मैच में वीनस क्रिकेट अकैडमी ने 8 विकेट से आसान जीत प्रापत की। मैच में टॉस वीनस क्रिकेट अकैडमी ने जीता और पहले गेंदगाजी करने का निर्णय लिया। स्पार्क मिंडा पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 242 रन बनाए। हर्षित सेठी ने 87 गेंद में 132 रन की पारी में 17 चौके व छह छक्के लगाए। कौश चतुर्वेदी ने 36 रन का योगदान दिया। आयुष चौधरी ने 35 रन देकर 4 विकेट व जे पी ने 41 रन देकर 3 विकेट लिये। वीनस क्रिकेट अकैडमी के लिए 243 रन का लक्ष्य बेहद आसान साबित हुआ, जो उसने 31 ओवर में 2 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। जॉय निगम ने नाबाद 120 रन की पारी खेली। जॉय ने 90 गेंद की पारी में एक छक्का व 20 चौके लगाए। अविजित त्यागी ने 49 गेंद में 8 चौके व 4 छक्कों की मदद से 74 रन बनाये। कप्तान सिद्धार्थ यादव ने 36 रन का सोगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जॉय निगम को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें