रविवार, 7 अप्रैल 2024

जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र ने किशनगंज कोल्टस को 6 विकेट से हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःपहले गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र को आसान जीत मिली। टीम ने किशन गंज कोल्टस को 6 विकेट से हरा दिया। 165 रन के लक्ष्य को उसने 4 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। लाल बहादुर शास्त्री हॉकी स्टेडियम में हुए मैच में किशन गंज कोल्टस का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही साबित नहीं हुआ। टीम 34.3 ओवर में 164 रन ही बना सकी। मोहित ने सबसे अधिक 64 रन बनाए। कप्तान गौतम ने 30 रन का योगदान दिया। कप्तान दिव्यांशु ने 6 विकेट झटके। नमन सैनी ने 3 विकेट लिए। जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने 29.3 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। पर्व पांडे व नमन सैनी ने 45-45 रन बनाए। अरनव चौधरी  14 व शिवांस अग्रवाल 13 रन बनाकर नाबाद रहे। 8 ओवर में 23 रन देकर 6 विकेट लेकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाने वाले दिव्यांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें