गाजियाबादःपीसी क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच ऐस क्रिकेट क्लब व डॉ हिंदू क्लब के बीच खेला गया। मैच में डॉ हिदू क्लब को 58 रन से आसान जीत मिली। आयोजक पंकज चौधरी ने बताया कि ऐस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग करने का फ़ैसला लिया। डॉ हिंदू क्लब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 252 रन का विशाल स्कोर खडा किया। रोहन नागर ने 104 व आदित्य शर्मा ने 62 रन की पारी खेली। ऐस क्रिकेट क्लब के क़ादिर मिर्ज़ा व कृष्णा यादव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में ऐस क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना पाई। शौर्य शरण ने 53 रन व दीक्षित ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया। डॉ हिंदू क्लब की ओर से अविनाश डेविड ने 3 तथा तुषार व आत्रेय त्रिपाठी ने 2-2 विकेट लिये। रोहन नागर को 104 रन की शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें