शनिवार, 20 अप्रैल 2024

26 अप्रैल को रखना याद, वोट करेगा गाजियाबाद'' पर वॉकथान कार्यक्रम आयोजित कम मतदान प्रतिशत के कलंक को मिटाना है इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाना है: जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह



मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम​ सिंह के निर्देशानुसार एवं स्वीप नोडल प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी  ​अभिनव गोपाल के नेतृत्व में डॉ.राम मनोहर पार्क, साहिबाबाद में 'गाजियाबाद रन फॉर वोट' 'वॉकथान' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समयानुसार किया गया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी के आगमन तक सैकडों की संख्या में वयस्क, युवक—युवतियां, छात्र—छात्राऐं कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहें। आरओ/जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह के आगमन के पश्चात कलाकारों द्वारा प्रारम्भिक द्वारा व स्टेज पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया, इसके बाद ठाकुर द्वारा विद्यालय की छात्राओं ने बैंड बजाकर उत्कर्ष्ठ प्रदर्शन किया, तदोपरांत नन्हें—मुन्हें विद्यार्थियों द्वारा शानदार योग प्रस्तुति दी गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा योग प्रदर्शन करते हुए व्रजासन, शीर्षासन सहित अन्य योगों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के दौरान मतदान के सम्बंध में एक रैप सांग का भी जिलाधिकारी ने बंटन दबाकर रिलीज किया।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित एवं मीडिया के माध्यम से सभी गाजियाबादवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को 05 साल में एक बार देश की सरकार बनाने का मौके मिलता है, जिसका हमें हर हाल में फायदा उठाना चाहिए। जब हम वोट डालते हैं तो हमें आन्तरिक खुशी का अहसास होता हैं और जब हमारे द्वारा चुनी गई सरकार अच्छे कार्य करती हुए देश में चहुंमुखी विकास करायेगी तो हम गर्व से कह सकते हैं कि यह सरकार हमने बनाई थी और हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जायेगा। इसलिए मेरा सभी जनपद वासियों से आग्रह एवं निवेदन है कि जिस प्रकार इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आप सभी ने आकर सहयोग किया है, मतदान करने व कराने में भी सहयोग करें। हम सभी को शपथ लेनी होगी की इस बार हमें गाजियाबाद के माथे पर कम मतदान करने के प्रतिशत का कलंक को मिटाते हुए 54—55 प्रतिशत से बढ़ाकर कम से कम 80 प्रतिशत तक मतदान करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.पूनम शर्मा द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी दिखाकर वॉकथान का शुभारम्भ किया। वॉकथान में भाग ​लेते हुए जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य​ विकास अधिकारी  अभिनव गोपाल, सिविल डिफेंस चीफ वार्डन ललित जायसवाल, जिला विकास अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तवा, उप प्रभारी खेल अधिकारी पूनम विश्नोई, डॉ.पूनम शर्मा, श्री अमरजीत सिंह समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में गाजियाबाद​वासियों द्वारा वॉकथान में भाग लेते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के जागरूता नारा ''26 अप्रैल को रखना याद, वोट करेगा गाजियाबाद'' के साथ रैली निकाली गयी। स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी  अभिनव गोपाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार प्रकट करते हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें