शनिवार, 20 अप्रैल 2024

सिद्धेश्वर महादेव कुटी में चल रहे शतचंडी अनुष्ठान में भाग लेकर जोगेंद्र व सुशीला देवी ने शादी की 25 वीं वर्षगांठ मंदिर में मनाई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःसिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेड़ा में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज अध्यक्षता में एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान का आयोजन हो रहा है। शतचंडी अनुष्ठान में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न शहरों के भक्त बडी संख्या में भाग ले रहे हैं और शतचंडी अनुष्ठान में हवन में आहुति देकर व मां की पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सभी श्रद्धालु आयोजक वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरी से भेंटकर उनका आशीर्वाद भी ले रहे हैं। शनिवार को चौधरी जोगेंद्र व उनकी पत्नी सुशीला देवी गाजियाबाद ने अपने विवाह की 25 वीं वर्षगाठ  सिद्धेश्वर महादेव कुटी में मनाई। जोगेंद्र व सुशीला देवी ने सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन किए तथा अनुष्ठान में मां भगवती का हवन किया। वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरी ने दोनों को सुखी व पूर्ण जीवन जीने तथा आरोग्यता का आशीर्वाद दिया। शेखर यादव, सुनीता, आरती, ज्योति शर्मा, ऋतु चौधरी, मंदिर सेवक धोनी सिंह, दीपक आदि ने अनुष्ठान में श्रम दान करके धर्म लाभ लिया। वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरी ने सभी भक्तों को वांछित मनोकामना पूर्ण होने का आर्शीवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें