मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःसिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेड़ा में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष व श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज श्री नारायण गिरी जी अध्यक्षता में चल रहे एक वर्षीय अनुष्ठान में रविवार को बडी संख्या में भक्त पहुंचे। भक्तों ने सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन किए तथा अनुष्ठान में मां भगवती का हवन किया। अरविंद शर्मा व उनकी पत्नी सीमा शर्मा नंदग्राम ने सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन किए व मां भगवती का हवन किया। वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरी ने सभी को आशीर्वाद दिया। सूर्य प्रकाश , रक्षिता चौधरी, ज्योति शर्मा, ऋतु चौधरी, मंदिर सेवक धोनी सिंह, दीपक आदि ने अनुष्ठान में श्रम दान करके धर्म लाभ लिया। वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरी ने सभी भक्तों को वांछित मनोकामना पूर्ण का आर्शीवाद दिया। वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरी ने बताया कि श्रीमहंत नारायण गिरि की प्रेरणा से सिद्धेश्वर महादेव कुटी में 23 अप्रैल को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। भगवान राम, माता ाती के साथ हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना करने के लिए 23 अप्रैल को सिद्धेश्वर महादेव कुटी में विभिन्न शहरों से भक्त पहुंचेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें