गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

ईद के दिन भी ऑपरेशन करते रहे डॉ असद व डॉ सैफ़ी ,मोनू , अली ,बिलाल , समरीन व शाहदाब, डॉ बी पी त्यागी ने 115 कान के पर्दे बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 8वा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर ग़ाज़ियाबाद को वर्ल्ड मैप पर उत्तम शहर बनाया डॉ बीपी त्यागी ने 

गाजियाबाद। पिछले साल 100 ऑपरेशन कर 7वाँ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले डॉ त्यागी ने इस बार 115 कान के पर्दे बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा दिया और 8वा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर ग़ाज़ियाबाद को वर्ल्ड मैप पर  लाकर उत्तम शहर बनाया डॉ बीपी त्यागी ने भारत के विभिन्न शहरों से आए ग़रीब लोगो का फ्री ऑपरेशन करने के साथ नेपाल के 4 मरीज़ व बंगला देश के 3 मरिजो का भी फ्री ऑपरेशन किया । इस बार हर्ष ईएनटी अस्पताल अपना 26 वाँ वर्षगाँठ मना रहा है ।

डॉ बीपी त्यागी अभी भी जीतने रजिस्ट्रेशन हुए है उनकी एनालिसिस करवा रहें है अगर वो ग़रीब परिवार से आये तो उनका ऑपरेशन भी फ्री में करेंगे । कुछ ग़रीबी रेखा से ऊपर वाले मरिजो को वापस भेजना पड़ा । 5 मरीज़ ग्राम प्रधानों नए अपने जानकार व फ़ैमिली मेंबर्स को फ्री कैम्प में भेजा जिनको वापस भेज दिया गया । डॉ बीपी त्यागी अपने स्टाफ डॉ सैफ़ी , मोनू ,अली ,डॉ असद ,समरीन,शाहदाब ,बिलाल को  विशेष धन्यवाद किया कि ईद के दिन भी इन भइयो ने अपना कर्तव्य निभाया ।और हर्ष ईएनटी का नाम। पूरे संसार में रोशन किया ।डॉ अर्जुन , डॉ नितिन ,सेखर ,मिन्नी व डॉ बीपी त्यागी  अपने सभी डॉक्टर्स व स्टाफ को इस रिकॉर्ड को बनवाने के लिए धन्यवाद देते है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें