मंगलवार, 12 मार्च 2024

मुख्य विकास अधिकारी व डीसीपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने संजीव गुप्ता को किया सम्मानित

 

समरकूल ग्रुप द्वारा किया गया है यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बडा निवेश

               मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। मंगलवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय के विकास भवन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान इन्वेस्ट करने वाले उद्योगपतियों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल मीटिंग करके उद्योगपतियों को नए उद्योगों के लिए एनओसी प्रदान की गई थी। इसी कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीसीपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने भी गाजियाबाद के उद्योगपतियों सहित लखनऊ से वर्चुअल जुड़ते हुए एक मीटिंग आयोजित की थी। जिसमें योगी आदित्यनाथ ने यूपी में इन्वेस्ट करने के लिए सभी उद्योगपतियों का धन्यवाद किया। 

गाजियाबाद में भी मुख्य विकास अधिकारी व डीसीपी के द्वारा उद्योगपतियों को सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए उनका प्रशासन की ओर से धन्यवाद किया। इसी कड़ी में समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता को भी प्रशासन की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। तथा अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योगपतियों को अपने आसपास के क्षेत्रों में मतदान के लिए लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें