मंगलवार, 12 मार्च 2024

श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन जया किशोरी के श्री मुख से कृष्ण जन्मोत्सव की कथा मे हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के भजन पर जमकर झूमे श्रद्धालु

 



               मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। श्री श्याम परिवार समिति (रजि०)  द्वारा आयोजित घंटाघर रामलीला मैदान श्रीमद्भभागवत कथा के चौथे दिन सोमवार को सांय  से ही श्रध्दालुों का आगमन शुरू हो गया । प्रोग्राम शुरू होने के एक घंटा पहले से ही पण्डाल भरने लग गया। पूज्या जया किशोरी  के श्री मुख से कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनने को सभी उतावले हो रहे हैं । जैसे ही वो शाम साढे सात बजे पहुचीं तो पडाल जय श्री कृष्ण, राधे राधे राधे नाम से गूंज उठा।

आज पूज्या जया किशोरी  ने भगवान भजन के साथ कथा का शुभारम्भ समुद्र मंथन की कथा से किया , भगवान के मोहनी अवतार और वामन अवतार की कथा के साथ पूरा पण्डाल जयश्री राम के जय कारों से गूंज गया , जब पूज्या जया किशोरी जी ने दशरथ नन्दन राम जन्मोत्सव की कथा शुरू की ।मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अवतार की ख़ुशियों के बाद बारी थी श्रीमद् भागवत के नायक भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की , जिसके लिये आज पण्डाल को  ग़ुब्बारो से सजाया गया था , जन्म की ख़ुशी में बच्चोंखिलौने -टाँफियां बाँटी गयी । हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की  के भजनों पर जमकर झूम उठे श्रद्बालू ।  पूज्या जया किशोरी ने आज के यजमानों अनिल अग्रवाल साँवरिया, अनिल गर्ग, रामअवतार जिन्दल, गौरव गर्ग,अरुण जी , प्रमोद जी,दिनेश बंसल, वी. के. गुप्ता, विवेक गर्ग, विभु बंसल, दिनेश अग्रवाल, दीपक सिंघल योगेश गोयल वालो के साथ पूजन किया । कार्यक्रम में  डा० पवन सिन्हा अध्यात्मिक गुरू एवं ज़िलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद इन्न्द्र विक्रम सिंह,डीसीपी नगर कुवर धनजंय सिंह के पधारने पर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल साँवरिया ने उनका स्वागत किया । कार्यक्रम में विशेष रूप से अनिल अग्रवाल साँवरिया, अनिल गर्ग, रामअवतार जिन्दल , आशु बिन्दल, गौरव गर्ग, सौरभ गुप्ता, मुकेश बाबा, आलोक गर्ग , सौरभ किराना मंडी , योगेश गोयल, सुनील त्रिवेणी, वी. के गुप्ता, तनु गम्भीर, संजय गुप्ता फ़्रूट वाले , सुनील वार्ष्णेय,अशोक अग्रवाल, विभू बंसल अध्यक्ष नगरपालिका पिलुखआ,अरुण सिंघल,सौरभ जयसवाल, भानु सिसोदिया, मंयक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल व संजय अग्रवाल ,सीमा गोयल, दिप्ती अरोड़ा , ममता गर्ग, रितू गुप्ता आदि ने कथा में योगदान किया ।

श्री श्याम परिवार समिति (रजि०) ग़ाज़ियाबाद के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल साँवरिया ने बताया कि आज गाजियाबाद के इतिहास में प्रथम बार घंटाघर रामलीला मैदान में विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पूज्य जय किशोरी जी के मुखारविंद से आज कृष्ण जन्म की लीला का वर्णन किया गया जिसमें गाजियाबाद के ग्राउंड में 30000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया।


  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें