मंगलवार, 26 मार्च 2024

जैन मिलन गाजियाबाद व जैन मिलन सिद्धार्थ गाजियाबाद ने होली मंगल मिलन का आयोजन किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःजैन मिलन गाजियाबाद व जैन मिलन सिद्धार्थ गाजियाबाद द्वारा संयुक्त रूप से होली मंगल मिलन का आयोजन किया गया। कविनगर स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हुए होली मंगल मिलन का आकर्षण मूर्खानंद की उपाधि रही। समारोह में होली के भजनों के साथ चुटकले व हास्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राजेंद्र कुमार जैन कानूनगो को  अध्यक्ष मुर्खानंद की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। राजनगर एक्सटेंशन जैन मंदिर के अध्यक्ष अरविंद कुमार जैन ने राजनगर एक्शटेंशन में अगले माह होने वाले पंचकल्याणक से अवगत कराया। संजय जैन  ने पूज्य आचार्य 108 सौरभ सागर के बिहार कराने में सभी के सहयोग की अपील की। सनत जैन, सरिता जैन, रीता जैन, अजय जैन पत्रकार, प्रमोद जैन, प्रदीप जैन सन्मति, वीरेन्द्र जैन, अभय जैन, प्रद्युमन जैन, चित्रा जैन, कविता जैन, वीरेन्द्र जैन, ऋषि जैन, डी के जैन, प्रीति जैन, दीप्ति जैन, रुचि जैन, सुनीता जैन, सुभाष जैन, अशोक जैन, प्रदीप जैन, फकीर चन्द जैन, ईश्वर चन्द जैन, दिनेश जैन, दुष्यंत जैन, राजेंद्र जैन, सीमा जैन, सुनील जैन आदि भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें