रविवार, 31 मार्च 2024

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के तीसरे चरण के बुक मेले का उद्घाटन वीर चक्र विजेता कर्नल टी.पी त्यगी ने किया



                  मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

किताबो की अदला बदली राष्ट्र के युवाओं के विचारों की अदला बदली - कर्नल तजेंद्र पाल त्यागी 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा साया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किये जा रहे सातवे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले के तीसरे चरण का शुभारंभ फीता काटकर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने किया तीसरे चरण के पुस्तक मेले का आयोजन यॉर्क ग्राउंड , कड़कड़ मोड़ ,राधा कुंज ब्रिज विहार में किया जा रहा है तीसरे चरण के पुस्तक मेले की खासियत रही कि  इसमें भारी संख्या में जहाँ अभिभावको ने कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक कि किताब - कॉपी की अदला बदली की वही बड़े स्तर पर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी किताबो का आपस मे एक्सचेंज किया जीपीए के पुस्तक मेले के  पिछले दो चरण भी बेहद सफल रहे जिसमे जिले के हजारों अभिभावको ने लाभ उठाया  प्रत्येक बच्चा जो यहाँ बुक एक्सचेंज मेले में किताबे लेकर आता है वह अपनी नई कक्षा की किताबें लेकर एक नई विचार धारा से  प्रभावित होता था की सामाजिक जीवन मे दूसरे का सहयोग भी सबसे बड़ा मूल मंत्र है |

कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने अपने उद्बोधन मे कहाँ की यूं तो सेकड़ों संगठन शहर मे चल रहे है परंतु कर्तव्य से परे जाकर काम करने वाला परिणाम केंद्रित और अंतिम पंक्ति के अंतिम बच्चे तक पहुँचने वाला गाजियाबाद एसोसिएशन लीक से हटकर है और अभिनंदन का पात्र है | उन्होंने कहा की किसी शहर की पहचान इस बात से नहीं होती की उसके पास कितना पैसा है बल्कि इस बात से होती है की शहर मे पढे लिखे लोगों के ज्ञान का स्तर क्या है ? इस पुस्तक मेले में रामप्रस्था वेलफेयर एसोसिएशन के अध्य्क्ष कवलजीत सिक्का , पूर्व पार्षद पूनम त्यागी , एयरफोर्स के गौरव सेनानी आरपी सैनी , आरडब्लू के पूर्व अध्य्क्ष राधा कुंज शिवओम शर्मा , यॉर्क टीम के कुलदीप सिंह , अच्छे लाल शर्मा , एडुकेशन एक्टिविस्ट रविन्द्र होल्कर , दिल्ली से अमित रस्तोगी , सहित तमाम संगठन के बुद्धिजीवियों ने किताबे डोनेट करके अभिभावको के हौसले को बढ़ाया और जीपीए के इस अनोखी पुस्तक एक्सचेंज मेले की मुहिम की दिल खोलकर  प्रसंसा की ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें