मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःस्वर्णजयंती पुरम स्थित सीपीए पब्लिक स्कूल में शनिवार को होली का उत्सव बच्चों ने धूमधाम से मनाया। बच्चों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की मस्ती की। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने सभी को होली पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने सभी को सुरक्षित होली खेलने के बारे में भी जागरूक किया। बच्चों ने शिक्षक.शिक्षिकाओं के साथ अबीर गुलाल उड़ाकर होली उत्सब मनाया। कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक अंकुर गुप्ता व दिव्या गुप्ता, चेयर पर्सन मुन्नी देवी व कॉर्डिनेटर अर्चना सिंह भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें