मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। गुलमोहर एन्क्लेव में आरडब्लूए ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर आरडब्लूए की पूरी कार्यकारिणी ने सभी स्टाफ के साथ मिलकर होली खेली। इसके अलावा सोसायटी के पूरे स्टाफ ने भी आरडब्लूए के साथ मिलकर होली का जश्न मनाया। सभी लोगों ने एकदूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि होली रंगों का और उमंगों का त्यौहार है। सभी एक दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक रहें, अपनी खुशियां बांटें तभी इस त्यौहार की सार्थकता वास्तव में सिद्ध होगी। उन्होंने सोसायटी के सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें