मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान योजना फेल होती नज़र आ रही है। 29 अस्पतालों को लेकर नेशनल अख़बार में ग़ाज़ियाबाद सीएमओ ऑफिस से खबर छपती है कि ये अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़ गये है । हर्ष ईएनटी अस्पताल रोज़ 7 मरीज़ वापस भेज रहा है। एक तरफ केन्द्र व प्रदेश सरकार बार बार जोर जोर से कह रही हर अस्पताल आयुष्मान से मरीजों का इलाज करे। कुछ अस्पताल इलाज नहीं कर रहे और जो करना चाहते उन अस्पतालो को लिस्ट में शामिल नहीं कर रहे हैं और मीडिया में प्रचार किया जा रहा है असपतालो का नाम और इलाज हो नहीं पा रहा है।ऐसा एक मामला हर्ष ईएनटी अस्पताल राजनगर काहै।अस्पताल के चैयरमैन डा० बी पी त्यागी ने बताया कि जब उस मामले में सीएमओ से बात करना चाहते हैं तो वो फ़ोन उठाते नहीं है ,लखनऊ से बड़े अधिकारी भी इसको अस्पतालों की की शिकायत को अनदेखा कर देते है । अस्पताल मलिक जाये तो कन्हा जाये । मोदी जी व योगी जी महनत कर रहे है लेकिन जन प्रतिनिधि व अधिकारी के कान पर जू नहीं चल रही है । 55 करोड़ कार्ड को लेकर कार्ड धारक घूम रहे हैं इस उम्मीद से कि उनको लाभ मिलेगा लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें