मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 में गाजियाबाद से अतुल गर्ग को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अतुल गर्ग को लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद मंगलवार को गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष मनवीर चौधरी के नेतृत्व में उनके आवास पहुंचकर उन्हें बुके भेंट किया। साथ ही गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार भी व्यक्त किया है। बता दें कि वर्तमान में अतुल गर्ग गाजियाबाद से विधायक भी हैं।
इस अवसर पर गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि विधायक रहते हुए अतुल गर्ग ने गाजियाबाद के विकास के लिए बेहतरीन काम किया है। आमजन के लिए भी वह हमेशा उपलब्ध रहते हैं।
इस मौके पर मनवीर चौधरी और उनकी टीम ने गुलमोहर एन्क्लेव से जुड़ी कुछ समस्याएं भी उनसे साझा की जिनके निस्तारण का अतुल गर्ग ने विश्वास दिलाया है। इस मौके पर अध्यक्ष मनवीर चौधरी महासचिव ए के जैन विनम्र जैन सुरेंद्र सिंह राजपूत गौरव बंसल रविंद्र रिहानी आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा गठबंधन की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने अतुल गर्ग का स्वागत किया रालोद के संगठन प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाक़ात कर उन्हें एनडीए उम्मीदवार बनाये जाने पर बधाई दी । प्रतिनिधिमंडल में रालोद महानगर अध्यक्ष डॉ रेखा चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट, प्रदेश प्रवक्ता सीमांत सेखरी , भुपेंद्र तेवतिया , सुरेन्द्र सिंह चिंकारा आदि रहे ।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शहर विधायक श्री अतुल गर्ग जी को लोकसभा का टिकट दिया गया इस उपलक्ष में NDA गठबंधन की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से चुनाव में जीत के लिए और टिकट मिलने के लिए शुभकामनाएं दी गई शुभकामनाएं देते समय राष्ट्रीय लोक दल राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तेजपाल चौधरी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इंद्रजीत सिंह टीटू प्रदेश कमेटी के महामंत्री रविंद्र चौहान जी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें