बुधवार, 6 मार्च 2024

द्रमुक सांसद ए राजा पर चले देशद्रोह का मुकदमा: विजय कौशिक

 

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने बताया कि नास्तिक द्रमुक सांसद ए राजा ने कहा कि उनके राज्य के लोग ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता’ को स्वीकार नहीं करेंगे, ‘अगर आप कहते हैं कि यह भगवान है. अगर ये आपकी जय श्री राम है, अगर ये आपकी भारत माता की जय है तो हम उस जय श्री राम और भारत माता की जय को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. तमिलनाडु स्वीकार नहीं करेगा. तुम जाकर बताओ, हम राम के शत्रु हैं। कभी सनातन की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग से करने वाले इस नास्तिक पर देशद्रोह एवं प्रभु श्री राम जी का स्वम को शत्रु बताने वाले इस राक्षस का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए । और इंडिया गठबंधन को भी अपना पक्ष साफ़ करना चाहिए की वो जो भारत माता और प्रभु श्री राम जी का शत्रु है उसको गठबंधन में रख कर क्या गठबंधन भी यही मानता है या इस सिरफिरे को गठबंधन से बाहर कर भारत माता और प्रभु श्री राम में आस्था दिखाता है। ऐसे लोगों पर सरकार को दैशदोह कि मुकदमा दर्ज करना चाहिए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें