गाजियाबादःट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर खेले जा पहले आरएस मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवें मैंच स्पार्क मिंडा व नानक क्रिकेट एकैडमी के बीच खेला गया। मैच में स्पार्क मिंडा 61 रन से विजयी रही। स्पार्क मिंडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
टीम का निर्णय सही साबित हुआ और टीम ने 35 ओवर में 2 विकेट पर 323 रन का विशाल स्कोर टज्ञंग दिया। हर्षित सेठी ने महज 122 गेंद पर दोहरा शतक 202 रन ठौंका। उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके व 11 छक्के लगाए। निखिल चौबे ने 67 व कौश चतुर्वेदी ने नाबाद 36 रन बनाए। अविनाश डेविड व धु्रव कौशिक ने 1-1 विकेट लिया। 324 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नानक क्रिकेट एकैडमी 29.5 ओवर में 262 रन पर आउट हो गई। उत्कर्ष शर्मा ने 62 व रोहन नागर ने 55 रन का योगदान दिया। शिवांश मिश्रा व कौश चतुर्वेदी ने 3-3 विकेट लिये। हर्षित सेठी को उनके दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें