गाजियाबादःजेके स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा ट्राइडेंट क्रिकेट ग्राउंड वेब सिटी पर आयोजित थर्ड मनजीत कौर मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल वीनस क्रिकेट अकैडमी व ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। 3 विकेट की जीत के साथ ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने टूर्नामेंट जीत लिया। टॉस जीतकर वीनस क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 216 रन बनाए। जेपी ने सबसे अधिक 56 रन बनाए। तुषार त्यागी ने 36 रन का योगदान दिया। वरुण चौधरी को दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्राइडेंट क्रिकेट क्रिकेट अकैडमी ने 39.3 ओवर में सात विकेट खोकर 217 रन बनाकर रोमांचित मुकाबले को तीन विकेट से जीतकर फाइनल अपने नाम किया। अमन बोरा ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। ऋतिक अरोड़ा ने 40 रन व विक्रांत खटाना ने 33 रन का योगदान दिया। तुषार त्यागी को तीन विकेट व कोविद जैन को दो विकेट मिले। आयोजक नीरज सचदेवा ने बताया कि 33 रन बनाने, 2 बल्लेबाजों को रन आउट करने व एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विक्रांत खटाना को दिया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार वीनस क्रिकेट अकैडमी के तुषार त्यागी, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का पूरस्कार ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी के वरुण चौधरी व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार वीनस क्रिकेट अकैडमी के हर्ष पांडे को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें