गाजियाबादःप्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूल के प्राइमरी विंग के बच्चों ने जहां रंग-गुलाल से होली खेली, वहीं राधा-कृष्ण बनकर होली के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने सभी को होली पर्व की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि होली आपसी एकता व सोहार्द का पर्व है और हमें आपस में मिल-जुलकर रहने का संदेश देता है। हमारे देश के जितने भी पर्व हैं, वे सभी हमारी आपसी एकता, भाई-चारे व सौहार्द को मजबूत करते हैं। हमारे पर्व जहॉं एक और भारत की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य करते हैं, वही दूसरी तरफ पर्वो से आपस में मिल-जुलकर रहने की भावना का भी विकास होता है। अतः हमें होली के संदेश को अपने जीवन में उतारते हुए इस पर्व को आपस में मिल-जुलकर मनाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें