रविवार, 10 मार्च 2024

हमारी प्राथमिकता किसानों का हित व भाईचारा : अजय वीर सिंह

 

                   मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। ग़ाज़ियाबाद के मुस्लिम बाहुल्य मसूरी गाँव में दीवान फार्म हाउस पर रालोद के नव नियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट का फूल मालाओं से स्वागत समारोह किया गया जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र एनडीए गठबंधन को मज़बूती देते हुए अपने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए अजय वीर सिंह ने कहा कि एनडीए में रहते हुए हम किसानों के मुद्दों को और मज़बूती से उठाते रहेगें । लोकदल का निर्माण स्व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों, मज़दूर, युवाओं, महिलाओं, मज़लूमों की मदद करने के लिए बनाया था और आज भी रालोद इनके हर मुद्दे को मज़बूती से उठा रहा है । अब सरकार में शामिल होने से रालोद की ज़िम्मेदारी इन वर्गों के लिए ज़्यादा बढ़ गई है । अब रालोद इन वर्गों की समस्यायें जो सरकार के ध्यान से छुट जाती है उन पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करा कर सरकार से उनका निवारण करायेगा । रालोद का हमेशा से मानना रहा है कि देश और प्रदेश में भाईचारा क़ायम रहेगा तो देश व प्रदेश में ना केवल अमन रहेगा बल्कि देश तरक़्क़ी के रास्ते पर तेज़ी से आगे बढ़ेगा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनीस चौधरी, नरेश चौधरी, नीरज चौधरी, सुनील मित्तल, नौशाद चौधरी, इसरार चौधरी, मतीन चौधरी, हाफिज रिजवान नहाल, फरमान चौधरी, मलवा चौधरी, ज़ाकिर चौधरी, शकील चौधरी, सबील चौधरी, फोजी एवं अनेकों भाजपा रालोद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें