गाजियाबाद। भाजपा ने अपनी संगठनात्मक चुनावी कसरत लोकसभा चुनाव संचालन समिति की प्रबंधन समितियां की छोटी-छोटी टुकड़ियों की बैठक के साथ शुरु कर दी है। उसी कड़ी में राजनगर सेक्टर एक स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय पर लोकसभा संयोजक अजय शर्मा के आह्वान पर मीडिया प्रबंधन की एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें लोकसभा संयोजक अजय शर्मा ने सभी का परिचय लेते हुए कहा कि आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि जो इस लोकसभा के महासमर में एक सेना के रूप में विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अपना प्रत्यक्ष योगदान देने में शामिल हुए हैं।
बैठक में लोकसभा मीडिया प्रबंधन प्रमुख सरदार एसपी सिंह ने अपना वक्तव्य रखते हुए सभी मीडिया प्रबंधन से जुड़े विधानसभा वार मीडिया प्रमुखों को करणीय और अकरणीय कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। लोकसभा मीडिया प्रबंधन से ही जुड़े मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने कहा परिवार के सभी सदस्यों को खबरों से जुड़ी पक्ष और विपक्ष की हर हलचल और अपने प्रत्याशी नेतागण के प्रमुख कार्यक्रमों समाज के समर्थन संदेशों पर ड्रोन की तरह नजर रखते हुए पार्टी और प्रत्याशी के हितार्थ एकत्र डाटा को केंद्रित करते हुए अपने कार्य को बखूबी अंजाम देना है। लोकसभा मीडिया प्रबंधन की टीम एक रेल की भांति है जिसका इंजन हमारे वरिष्ठ नेता सरदार एसपी सिंह हैं। बाकी हम सब इंजन से जुडे हुए डिब्बे के रूप में एक दूसरे से जुड़े है। लोकसभा चुनाव संचालन समिति प्रभारी, संयोजक व संगठन के जिला महानगर अध्यक्ष हमें सारथी के रूप में दिशा एवं गति देने का काम करने वाले हैं। इस दौरान मीडिया प्रबंधन से जुड़े सभी मीडिया प्रमुखों ने अपने-अपने विचार बैठक में साझा किए और मीडिया प्रबंधन का काम किस प्रकार से प्रभावी रूप से अपना काम कर सके ऐसा विचारों विमर्श भी किया। मीडिया प्रबंधन की बैठक के दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन,कार्यालय प्रमुख लेखराज माहौर,शहर विधानसभा से नीरज गोयल करण शर्मा मुरादनगर विधानसभा से जय कमल अग्रवाल, प्रशांत खटीक, साहिबाबाद विधानसभा से धीरज अग्रवाल ,नमित वार्ष्णेय लोनी विधानसभा से ब्रह्मेश तिवारी ,राहुल सिंघल धौलाना विधानसभा से मनीष महेश्वरी, प्रदीप मास्टर आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें