गाजियाबादःराजनगर आरडब्ल्यूए का होली मंगल मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में हजारों लोग शामिल हुए और होली के रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद लिया। केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह, केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, प्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी, एमएलसी दिनेश गोयल, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, पार्षद प्रवीण चौधरी, पार्षद अजय शर्मा, पूर्व पार्षद राजेंद्र त्यागी, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल,
भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, मंत्री प्रतिनिधि सौरभ जायसवाल आदि अतिथियों का संस्था के अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता, महामंत्री प्रभाकर त्यागी व कोषाध्यक्ष सीए डी के गोयल ने स्वागत किया। सभी ने लोगों को होली पर्व की बधाई दी।
समारोह में मथुरा की चार कुला आर्ट गैलरी के संजय शर्मा उनकी टीम ने शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। संस्था के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भोला, आर एन पांडे, संयुक्त सचिव राकेश चावला, सौरभ गर्ग, गोल्डी सहगल आदि ने समारोह में सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें