मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद ट्राइडेंट स्पोर्ट्स क्लब में खेली जा रहे पहले आर एस मैमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट का चौथा मैच वीनस किक्रेट एकेडमी व डी एस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। मैच में डी एस किक्रेट एकेडमी को आसान जीत मिली। आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि वीनस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर बोलिंग करने का फैसला किया । डी एस किक्रेट एकेडमी ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 271 रन बनाए। ओम सेनी ने 62 , युगदीप सेनी ने 60 रन और भास्कर भारद्वाज 54 ने का योगदान दिया ।वीनस क्रिकेट एकेडमी की और से एकांश और हर्ष पांडेय ने 3-3 विकेट लिये । रन का पीछे करने उतरी वीनस क्रिकेट एकेडमी 8 ओवर में 30 रन पर ही आउट हो गई। हर्षित राठी ने 9 रन बनाये । डी एस किक्रेट एकेेेेडमी के देवांश चौहान और शशांक सिंह 4 - 4 विकेट और उद्धव शर्मा ने 2 विकेट लिये । देवांश चौहान को मन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें