(सुशील कुमार शर्मा, स्वतन्त्र पत्रकार)
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इरोज सम्पूर्णम सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) चुनावों के बाद रविवार (आज) दीपांकर कुमार के नेतृत्व वाली नई टीम को कार्यभार सौंपा गया। चुनाव नतीजे सोमवार 26, फरवरी को घोषित किए जा चुके थे।
सोसायटी के AOA, चुनाव में तीन टीमें दीपांकर कुमार, राजेश कुमार व चंदन सिंह के नेतृत्व में सोसायटी चुनाव लडा गया था। जिसमें दीपांकर कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने दस में से नौ पदों पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कैशियर एवं सभी एग्जीक्यूटिव मैम्बर्स के पदों पर जीत हासिल की थी। राजेश कुमार के नेतृत्व वाली टीम दूसरे व चंदन सिंह की टीम तीसरे स्थान पर रही। राजेश कुमार के नेतृत्व वाली टीम से सचिव पद की उम्मीदवार सरिता तिवारी चुनाव जीतने में सफल रही। सोसायटी के ए.ओ.ए. चुनाव में एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के पद पर चुनाव लड रही ममता कुमारी सिंह ने सभी उम्मीदवारों से सबसे अधिक 316 वोट हासिल किए व उपाध्यक्ष पद पर नवनीत जुनेजा ने 304 वोट प्राप्त कर सौरभ कुमार को 148 वोटों से हरायान्द्र एवं जितेन्द्र कुमार साहनी, रवि प्रकाश गुप्ता को हराकर दूसरी बार कैशियर बने। सोसायटी के इस चुनाव में कुल 604 सदस्यों द्वारा वोट डाला गया था। अध्यक्ष पद पर दीपांकर कुमार को 235 वोट व राजेश कुमार को 198 वोट पड़े। दीपांकर कुमार 37 वोटों के अंतर से विजयी रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें