गाजियाबादः पहला गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शास्त्रीनगर के हॉकी स्टेडियम में शुरू हो गया। टूर्नामेंट का पहला मैच अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब व वनस्थली पब्लिक स्कूल वसुंधरा के बीच हुआ जिसे अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने 203 रन से जीत लिया। टूर्नामेंट संयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रदीप राणा ने किया। मैच में टॉस अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने करा निर्णण लिया। टीम ने 40 ओवर में यश के 99 रन व सुमित कुमार के 74 रन की मदद से 5 विकेट पर 331 रन बनाए। वनस्थली पब्लिक स्कूल कें गेंदबाजों ने 55 वाइड समेत 71 अतिरिक्त दिए। प्रणव शर्मा ने 3 व आशीष ने 2 विकेट लिए। 332 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वनस्थली पब्लिक स्कूल वसुंधरा 13.1 ओवर में 128 रन बनाकर ही आउट हो गया। रौनक यादव ने नाबाद 32 रन बनाए। अभय तोमर ने हैट्रिक लगाई और 4 विकेट झटके। हैट्रिक लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। युवराज सिंह व सक्षम शर्मा को 2-2 विकेट मिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें