दो जरूरतमंद बेटियों का विवाह कराकर जरूरत का सभी सामान भी दिया
गाजियाबादःराजस्थान समाज ग़ाज़ियाबाद 1974 द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह रविवार को कविनगर स्थित लायंस क्लब आई हॉस्पिटल में हुआ, जिसमें दो जरुरतमंद कन्यायों का विवाह कराया गया। दोनों बेटियों को संस्था की ओर से जरूस्त का सभी सामान भी दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वी के अग्रवाल ने संस्था द्वारा जरूरतमंदों के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना की और कहा कि जरूरतमंद बेटियों का विवाह कराना बहुत ही पुनीत का कार्य है। संस्था की अध्यक्ष अध्यक्ष बबिता गुटगुटिया ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले कई वर्ष जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाी का आयोजन कराया जा रहा है। मंजू श्री लडिया, पारिशा अग्रवाल, बेला अग्रवाल, आदिनारायण गुप्ता, प्रशांत सराइयांए संदीप त्यागी रसम आदि ने भी विवाह समारोह में सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें