मंगलवार, 12 मार्च 2024

यूनाइटेड राउंड टेबल संस्था राउंड टेबल इंडिया की ओर से 17 मार्च को होगा रन एंड फन वॉक का आयोजन--अक्षय मित्तल

 

                 मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद।  यूनाइटेड राउंड टेबल संस्था राउंड टेबल इंडिया के साथ मिलाकर गाजियाबाद में 17 मार्च को 5 और 10 किलोमीटर की रन एंड फन वॉक का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम के सह प्रायोजक कार्यंन इंफ्राटेक है और उपरोक्त कार्यक्रम का प्रबन्धन पीकू स्पोर्ट द्वारा किया जा रहा है।रन एंड फन वॉक केडीबी पब्लिक स्कूल कविनगर से सुबह 6 बजे आरंभ होगी।   यह जानकारी एक प्रेस वार्ता में अक्षय मित्तल अध्यक्ष हर्ष गोयल उपाध्यक्ष,प्रतीक़ अग्रवाल सचिंव,अंकित गर्ग कौशाध्यक्ष ,रवीश मित्तल ,शुभम् गुप्ता ,हितेश गर्ग ,अमनगर्ग ,दीपक मेहरा पीकू आदि ने दी।

उन्होंने बताया कि रन एंड फन वॉक में विभिन्न कैटिगिरी में पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गई है। 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर दोनों की कैटेगिरी में प्रथम, द्वितिय और तृतीय पुरस्कार होंगे। 10 किमी रन (महिला वर्ग) में पहला पुरस्कार 21000, दूसरा पुरस्कार 11000 और तीसरा पुरस्कार 5100 रुपए का है। 10 किमी रन (पुरुष वर्ग) में पहला पुरस्कार 11000 रुपए, दूसरा पुरस्कार 5100 रुपए और तीसरा पुस्कार 2100 रुपए का है। इसी प्रकार 5 किमी रन (महिला वर्ग) में पहला पुरस्कार 11000 रुपए, दूसरा पुरस्कार 5100 रुपए और तीसरा पुरस्कार 2100 रुपए का है। 5 किमी रन (पुरुष वर्ग) में पहला पुरस्कार 11000 रुपए, दूसरा पुरस्कार 5100 रुपए और तीसरा पुरस्कार 2100 रुपए का है।  यह पुरस्कार गणेश अस्पताल डॉ. प्रतीक शर्मा, गाजियाबाद मैचफेब प्रा.लि. हितेश गर्ग, एंबस्टन पैकेजिंग प्रेरित मित्तल, सुगंध स्वीस्ट, एसवीपी ग्रुप सौरभ जिंदल की ओर से स्पॉन्सर किए जाएंगे। चलना और दौड़ना सेहत के सबसे अच्छा होता है। शहरवासियों की सेहत के लिए ही राउंड टेबल इंडिया और 371 गाजियाबाद यूनाइटेड राउंड टेबल की ओर से इस रन एंड फन वॉक का आयोजन किया जा रहा है।Round Table india एक चैरिटेबल संस्था है जो बहुत सारी सामुदायिक सेवा पूरे भारत देश में कर रही है, इनका सबसे बड़ा प्रोग्राम फ्रीडम थ्रू एज्युकेशन है जिसके अंतर्गत राउंड टेबल गरीब बच्चों के लिए बेहतरीन क्लास रूम बना रही है। इस समय नेशनल लेवल पर राउंड टेबल इंडिया लगभग 700 क्लासरूम प्रति वर्ष बना रहे है। इसी विचारधारा से ग़ाज़ियाबाद यूनाइटेड राउंड टेबल ३७१ ग़ाज़ियाबाद के डासना में 5 क्लासरूम बना रहे है. इस दौड़ के माध्यम से एजुकेशन फॉर ऑल का सोशल कॉज प्रमोट कर रहे ह। इस मौके परअक्षय मित्तल अध्यक्ष हर्ष गोयल उपाध्यक्ष,प्रतीक़ अग्रवाल सचिंव,अंकित गर्ग कौशाध्यक्ष ,रवीश मित्तल ,शुभम् गुप्ता ,हितेश गर्ग ,अमनगर्ग ,दीपक मेहरा पीकू स्पोर्ट्स से मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें