मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ एवम ए ब्लाक कविनगर वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से रोटरी गाजियाबाद नार्थ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को मेगा पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन ए ब्लॉक पार्क में किया गया।
जिसमें 2010 से 2016 के आयु वर्ग के बच्चों द्वारा भाग लिया गया । गाजियाबाद शहर के 50 से भी अधिक स्कूलों के लगभग 850 बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया । वर्ष 2014- 2015- 2016 आयु वर्ग के बच्चो का थीम था *इंडिया इन स्पेस*, वर्ष 2013 और 2012 वर्ग के बच्चो के लिए थीम *टूरिज्म इन लक्ष्यद्वीप*, एवम 2010 और 2011 वर्ग के बच्चो के लिए थीम *इंडिया इन 2030*, था। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम सिटी गंभीर सिंह रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रियतोष गुप्ता, ग़ाज़ियाबाद के चीफ़ वार्डन ललित जायसवाल , रोटरी नॉर्थ प्रधान मानव सिंघल , सचिव पुनीत अग्रवाल , कोषाध्यक्ष रजत जिंदल द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे छुड़ाकर किया गया।
प्रतियोगिता प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ हुई। बच्चों ने अत्यंत ही उत्कृष्ट पेंटिंग बनाई एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, हर आयु वर्ग के बच्चो को पुरस्कार दिया गया जिसमे प्रथम स्थान -माहिरा गुप्ता, आन्या गुप्ता, वानी सिंह, भावेश कुमार, उरमी सिंह, लक्षिता, नैतिक गुप्ता ने प्राप्त किया।
इस इवेंट के चेरमैन ललित जायसवाल , अंकुर अग्रवाल एवं सुमेश गर्ग जी थे। ए ब्लॉक कविनगर आर.डबलू.ए सुरेश चावला , सुमन कपूर जी का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ के अनेकों सदस्यों ने परिवार सहित भाग लिया । ला पतीत . डी. गोयनका स्कूल और एल.डी गोयल स्टील मुख्य स्पान्सर थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें