गाजियाबाद। किसानों के मसीहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने पर भाजपाईयों ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए राजनगर सेक्टर 10 चौक पर मिठाई बांटी और एक दूसरे का मुंह मीठा किया । इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने प्रधानमंत्री के दूर दृष्टि भरे कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का सीधा-सीधा मतलब भारत के अन्नदाता को सम्मानित करना है। इसलिए बीजेपी व राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन भी संभव हो गया है। जिससे क्षेत्र में एक विकास की गंगा बहेगी। मिठाई बांटकर खुशियां मनाने वालों में महानगर महापौर सुनीता दयाल पर वहां पर आशा शर्मा पार्षद प्रवीण चौधरी पार्षद शीतल चौधरी महानगर उपाध्यक्ष रनिता सिंह महामंत्री गोपाल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी मंडल अध्यक्ष ओम दत्त कौशिक आदि सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें