मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में समरकूल ग्रुप को किया गया सम्मानित

 

                   मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। सोमवार को प्रशासन द्वारा राजनगर एक्सटेंशन के अवध पैलेस में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित के तत्वाधान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक होम एप्लायंसेज के उत्पादक समरकूल ग्रुप को सौ करोड़ इन्वेस्ट किए जाने पर सम्मानित किया गया समरकूल ग्रुप की ओर से इस कार्यक्रम में कंपनी के सीएमडी  संजीव कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। तथा इस सेरेमनी का मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया । जहां पर लखनऊ के सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों को संबोधित किया तथा इसका सीधा प्रसारण यूपी के प्रत्येक जिलों में प्रशासन द्वारा कराया गया। गाजियाबाद की ओर से भी इन्वेस्टर समिट में कुल छत्तीस हजार  करोड़ रुपए इन्वेस्ट किया गया है। जिसमें समरकूल ग्रुप की सहभागिता के लिए संजीव कुमार गुप्ता को मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वी के सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता त्यागी, शहर विधायक अतुल गर्ग, एमएलसी विधायक दिनेश गोयल तथा गाजियाबाद के जिलाधिकारी द्वारा शाल उढाकर सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें