गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

सभी सफ़ाई कर्मचारी मेरे भाई व बहन हैं --डा० बी पी त्यागी

 

                मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। गुरुवार को डॉबीपी त्यागी ने नगर निगम में हड़ताल कर रहे सफ़ाई कर्मचारियो को अपना व अपनी पार्टी राष्ट्रवादी जनसत्ता दल का समर्थन दिया और कहा किसभी सफ़ाई करम चारी मेरे भाई व बहन हैं।इस मौके पर उन्होंने सफ़ाई कर्मचारी महिला बहनों से राखी बँधवाई और उनको भाई के नाते से समर्थन का आसवाशन दिया।उन्होंने कहा कि मेयर को ये सोचना होगा कि अगर सफ़ाई नहीं है तों ग़ाज़ियाबाद इंदौर कैसे बनेगा ।सफ़ाई नहीं है तो ग़ाज़ियाबाद हेल्दी कैसे रहेगा । वैसे भी 47 साल से इनके पास कोई कूड़ा निस्तारण की जगह नहीं है । ऐसे में अगर कूड़े की सफ़ाई नहीं होगी तो क्या अब मेरी तरह हर वायक्ति को सफ़ाई की ज़िम्मेदारी सम्भालनी पड़ेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें