शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

जम्बू प्रसाद जैन का भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष पद पर चुना जाना उत्तर भारत के लिए गौरव की बात ---डॉ.अतुल जैन

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए आयोजित चुनाव में गाजियाबाद के दानवीर और धार्मिक जम्बू प्रसाद जैन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया । वर्तमान में जम्बू प्रसाद जैन दिगंबर जैन मंदिर कवि नगर के अध्यक्ष हैं और इसके अतिरिक्त विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं जैन तीर्थ ,मंदिरों के जीर्णोद्धार निर्माण और दिगंबर साधु संतों गुरुओं और महाराजों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं और पूर्ण रूप से संलग्न रहते हुए समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।ऐसे जम्बू प्रसाद जैन का भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष पद पर चुना जाना बहुत ही उपयुक्त है । अब पूरे भारतवर्ष के जैन तीर्थौ, मंदिरों के संरक्षण, संवर्धन और निर्माण के साथ-साथ जैन तीर्थौ का बेहतर विकास अवश्य होगा। जम्बू प्रसाद जैन को इस गौरवशाली पद पर चयनित होने पर गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन व स्थानकवासी जैन सभा के महामंत्री सुशील कुमार जैन ने संयुक्त रूप से उनको शॉल ओढ़ाकर और पुष्प कुछ भेंट करके बधाई दी स्वागत किया और उनके सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उनको भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष बनाया जाना गाजियाबाद के संपूर्ण जैन समाज के साथ-साथ उनके परिवार और संपूर्ण उत्तर भारत के लिए गौरव की बात है, काफी वर्षों के अंतराल के बाद उत्तर भारत से अध्यक्ष पद के लिए जम्बू प्रसाद जैन का चयन हुआ है । ज्ञात रहे जम्बू प्रसाद जैन धार्मिक कार्यों में संतों गुरुओं और मुनियों की सेवा में तथा दान करने में सदैव अग्रणी रहते हैं हम उनके लिए उत्तम स्वास्थ और दीर्घायु होने की कामना करते हैं ‌। इस अवसर पर संजय जैन भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें