गाजियाबाद। कौशांबी उदयगिरि पंचमणि और कंचनजंगा टावर के सामने नाली और फुटपाथ निर्माण कार्य का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल के प्रयासों द्वारा किया गया पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता डॉ मनोज गोयल द्वारा वरिष्ठ नगरियों का अभिनंदन फूल माला पहनाकर किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी जीडी शर्मा जी द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने पुनः भाजपा में आने के लिए बधाई दी तथा क्षेत्र में चल रहे निरंतर विकास कार्य के लिए पार्षद की सरहना की पार्षद द्वारा विकास कार्य के लिए महापौर सुनीता दयाल की प्रशंसा की गई इस अवसर पर उदयगिरि के अध्यक्ष सुरेंद्र सूमली रोहित सरीन कमल ओबेरॉय वी के अग्रवाल अमित सेठी मनीषा सेठी मेराज करवा के अध्यक्ष नरेंद्र विजय वर्गीय कंचनजंगा टावर से आलोक माथुर ऋषिकेश चोपड़ा शिवकुमार भारद्वाज पंचमणि से अमित चंदन प्लॉट एरिया के जनरल सेक्रेटरी चंद्र प्रकाश आरके बंसल राकेश कुमार राजेंद्र गोयल जयपुरिया से समाजसेवी एस आर सिंह भाजपा नेत्री रेनू मल्होत्रा भाजपा नेता मुकुल गुप्ता अतुल बंसल शिव शंकर उपाध्याय रवि सहित् क्षेत्र के अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें