गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

पटना में होने वाले नेशनल चेस टूर्नामेंट में भाग लेंगे गणक अग्रवाल व गर्वित जैन

 

 गाजियाबादः पटना में 6 फरवरी से स्कूल नैशनल चेस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। टूर्नामेंट में गाजियाबाद के 2 खिलाड़ी भी खेलेंगे। दोनों यूपी की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।  कोच साक्षी ने बताया कि ऑल इंडिया चेस फेडरेशन की ओर से पटना के ज्ञान भवन में 6 फरवरी से 10 फरवरी तक स्कूल नैशनल चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में यूपी की टीम भी भाग लेगी। यूपी की टीम में गाजियाबाद के दो खिलाडी गर्वित जैन व गणक अग्रवाल भी शामिल हैं। गुलमोहर गार्डन राजनगर निवासी गणक अग्रवाल टूर्नामेंट में अंडर 11 व इंदिरापुरम निवासी गर्वित जैन अंडर 9 में अपनी चालों का कमाल दिखाएंगे। गणक अग्रवाल व गर्वित जैन ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के स्टूडेंटस हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें