गाजियाबाद। शहर विधानसभा के विद्युत विभाग के पदाधिकारी बृहस्पतिवार की सुबह विधायक अतुल गर्ग के निवास पर पहुँचे जहाँ उन्होंने विभाग में चल रहे विकास कार्यो की रिपोर्ट दी जिसमें वर्तमान में किये जा रहे कार्य व भविष्य में किये जाने वाले कार्यो को विस्तृत में बताया।
इस अवसर पर अतुल गर्ग ने बताया कि डबल इंजन की सरकार में लगातार विकास के कार्य चल रहे हैं पिछली सरकार में बिजली आती नही थी और अब जाती नही है। जहाँ बिजली की लाइने नही थी वहाँ लाइने डाल दी गयी है वही खम्बो व तारो की गुड़वक्ता में भी अप्रत्याशी सुधार हुए हैं। नगरवासियों को 24 घण्टे बिजली के साथसाथ पूरे वाल्ट भी मिल रहे हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, मुख्य अभियंता एके ओझा, अधिशासी अभियंता साचीन सिंह, गुलशन कुमार, ए के वर्मा, अवनीश कुमार, ललित कुमार, अधीक्षण अभियंता वी के गुप्ता, उपखंड अधिकारी शशांक शुक्ला, एके पांडे उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें