सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःइंदिरापुरम पब्लिक स्कूल क्रॉसिंग्स रिपब्लिक में वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह का आकर्षण मानव जीवन की यात्रा को इंद्रधनुष के सात रंगों के माध्यम से प्रस्तुत करना रहा। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि नवजोत रंधावा, विशिष्ट अतिथि शालिनी सिंह व जोयता दास गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके किया। सरस्वती वंदना के बाद बच्चों ने कार्यक्रमों से दिखाया कि प्रत्येक रंग जीवन के एक अलग पहलू का प्रतिनिधित्व करता है।

हंसी-खुशी, दुख, आत्म निरीक्षण आदि सभी क्षणों में रंगों का विशेष महत्व है। सात रंगों की ऐतिहासिक प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की। स्कूल असिस्टेंट डायरेक्टर व प्रधानाचार्य  रेनू शर्मा ने सभी का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें