गौरव गुप्ता सत्ता बन्धु
ग्रेटर नोएडाःपोदार लर्न स्कूल में वसंत मेले स्प्रिंग कार्निवलद्ध का आयोजन किया गया। मेले में स्कूल के बच्चों ने खूब धमाल मचाया। रंगारंग मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि तारक मेहता फेम प्रसिद्ध बॉंसुरी वादक एवं स्पिरिचुअल स्पीकर देवांग सोनी ने किया। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद मधुकर प्रिय व रेनू शर्मा ने नवनिर्मित सेंसरी स्पा रूम का उद्घाटन किया।
देवांग सोनी ने मेरे राम आए हैं, वंदे मातरम, संदेशे आते हैं आदि की धुन को बॉंसुरी पर सुना कर सबका मन मोह लिया। मेले में नृत्य, पेंटिंग, सिंगिंग आदि प्रतियोगिताओं के साथ विभिन्न स्टॉल पर मुफ़्त मनोरंजक खेलों, फेस पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट कॉर्नर, 1 मिनट क्विज आदि का भी आयोजन किया गयाए जिसमें बच्चों के साथ बड़ों ने भी भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंतरा राय ने सभी का स्वागत व सचिव पंकज जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रबंधन सदस्य उमा सूरी सिन्हा, कल्पना सीज़ोए श्रद्धा सिंह, प्रिया वर्मा, पारुल गौड़, ऑस्टिन जॉनसन, शैलेन्द्र, राहुल, विनय आदि भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें