गाजियाबाद। सरदार पटेल ग्लोबल स्कूल ई ब्लॉक सेक्टर 11 प्रताप विहार गाजियाबाद में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एडीएम सिटी गंभीर सिंह रहे। सबसे पहले गंभीर सिंह ने माता सरस्वती और लौहपुरुष सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलित कर साइंस एगजीबीशन की शुरुआत की। इस अवसर पर सहारनपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह के साथ साथ ए.सी.पी रविन्द्र कुमार वर्मा, कोतवाली घंटाघर के इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह, कोतवाली विजय नगर के इंचार्ज बिजेंद्र कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज गौशाला सतीश धामा, प्रिंसिपल धीरज सिंह भाटी, आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता अमन त्यागी, महेंद्र बैसला, ओमप्रकाश यादव , अनिल भडाना, हरिओम बैसला, सुमित बैसला, मोहित बैसला, रोहित बैसला, डा. खालिद हुसैन, श जय पाजी, नदीम चौधरी, चौधरी विश्वास चौहान मीमला, सुरेश गुरु ,
कुश डिवाइन हास्पिटल के एम. डी प्रसिद्ध न्यरो फिजिशियन डा.सुनील अवाना , स्कूल के प्रबंधक अजीत सिंह बैसला, प्रधानाचार्या श्रीमति सुधा देवी, कार्डिनेटर श्री मति गीता राणाकोटि सहितविधालय के सभी स्टाफ और अभिभावकों ने विधालय के डी.एसपी चयनित छात्र अवनीश कुमार सिंह को बधाई देने के साथ साथ अपनी शुभकामनाएं भी दी।साइंस एगजीबीशन मे बच्चों की प्रतिभा देखकर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगण बहुत खुश हुए और बच्चों को आर्शीवाद दिया। अंत में विधालय के प्रबंधक अजीत सिंह बैसला ने सभी अतिथियों और अभिभावकों के साथ साथ आमजन का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें